Halloween party ideas 2015

 बैसाखी पर किसानों के बीच पहुंचे त्रिवेंद्र, बोले किसानों के स्वाभिमान के लिए काम किए,आगे भी करूंगा

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने की कमल पर मोहर लगाने की अपील


रुड़की:


Trivendra in Mangalore haridwar


Loksabha haridwar 2024


हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो आज मंगलौर विधानसभा के  ग्रामीण क्षेत्र में निकला। ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र का आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। 

रोड शो करीब 8 बजे मंगलौर कस्बे हनुमान चौक  से शुरू हुआ। वहां से नाथू खेड़ी, मुंडलाना , हरजोली जट, हरचंदपुर निजामपुर ,बरहमपुर ,बूढ़पुर, मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन ,खेड़ा जट , नारसन कला ,टिकोला कला, लहबोली ,मन्ना खेड़ी ,मंडावली,  होते हुए लीबरहेरी पहुंंचा। गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग उत्साहित होकर नारेबाजी करते रहे। महिलाओं ने त्रिवेंद्र को विजय तिलक लगाया।

 जबकि बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है, उन्होंने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है।


 यही कारण है कि आज हर कोई भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बोल रहा है क्योंकि भाजपा द्वारा हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैसाखी पर किसानों के बीच जाना सुखद अहसास, किसानों के स्वाभिमान के लिए काम किए,आगे भी करूंगा। राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश पवार, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,धीर सिंह, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू,,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ,मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, जिला पंचायत सदस्य पवन सैनी, धीर सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी नितिन गोयल, सुंदरलाल प्रजापति ,आदित्य त्यागी,सतीश प्रधान,  सुमित प्रधान, अमित सैनी,राहुल सैनी ,सुरेश सैनी, मनोज कपिल,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.