Halloween party ideas 2015

 बाबा विश्वनाथ की पुण्य धरा पर आयोजित अष्टादश महापुराण की दिव्य कथा के लिए आयोजन समिति का विशेष धन्यवाद: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण।

Shyam sundar parashar ji maharaj shrimadbhagavat katha


उत्तरकाशी स्थित रामलीला मैदान मे आयोजित "अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत कथा" का आज समापन दिवस है, पिछले ७ दिनों से चली आ रही दिव्य भागवत कथा मे हर रोज हजारों लोगों का हुजूम बाड़ाहाट के रामलीला मैदान मे उमड़ रहा है, इसी कड़ी मे आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी इस भव्य कथा मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया, उन्होंने राष्ट्रीय संत और देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक परम श्रध्येय डॉ0 श्याम सुन्दर पाराशर जी महाराज (वृन्दावन वाले) के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया। 


साथ ही इस दिव्य कथा मे विभिन्न गाँवों से आयी देव डोलियों के दिव्य दर्शन व १०० से भी अधिक मूल परायण व्यास देवों का अद्धभुत संगम अविष्मरणीय रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने देवडोलियां व व्यास देवों का आशीर्वाद ग्रहण कर कहा कि बाबा विश्वनाथ की पुण्य धरा पतित् पावनी माँ गंगा के सुरम्य तट पर बसे उत्तर की काशी उत्तरकाशी मे आयोजित "अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत कथा" के आयोजन हेतु "श्री अष्टादश महापुराण एवं अतिरुद्र महायज्ञ समिति" व इससे जुड़े तमाम धर्मानुरागी बन्धुओं को हार्दिक बधाई। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से सबकी सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा, व्यवस्थापक घनानंद नौटियाल, वीर बहादुर सिंह रावत, रमेश चौहान, मनीष राणा सहित बड़ी संख्या मे आयोजक मंडल व श्रद्धालु कथानुरागी बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.