ऋषिकेश:
सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश की उपस्थिति में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा हरिद्वार रोड, (कोयल घाटी) में सिंगल यूज़ प्लास्टिक /पॉलिथीन एवं गंदगी के खिलाफ 05 दुकानदारों का चालान कर ₹4000 अर्थदंड वसूला गया, तथा 2 kg प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्त की गई।
आयुक्त शैलेंद्र नेगी के अनुसार यह प्रक्रिया चलती रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें