Halloween party ideas 2015

देहरादून :

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्प्क्ष एवं निर्विघन सम्पन्न कराते हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में 2 पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित किया गया प्रथम पाली में माईक्रो आब्जर्वर तथा द्वितीय पाली में होम वोटिंग टीम को प्रशिक्षण दिया गया। 

  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु 05 अपै्रल से 09 अप्रेल 2024 तक हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
MICRO OBSERVER AND HOME VOTING TRAINING

मा0 प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग श्री के.एल मीना की उपस्थिति में माईक्रो आब्जर्वर एवं होम वोटिंग की टीम केा प्रशिक्षण दिया। मा0 प्रेक्षक ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए निर्वाचन सम्बन्धी उपयोगी जानकारी साझा करते हुए कार्मिकों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों का वाट्सएप्प गु्रप बनवाते हुए स्वयं भी गु्रप से जुड़े तथा कहा कि यदि किसी कार्मिक की कोई समस्या एवं शंका हो तो वे सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने समस्त टीमों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी तथा मार्गदर्शन किया। 

प्रथम पाली के प्रशिक्षण में 170 कार्मिक तथा द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में 600 से अधिक कािर्मकों द्वारा प्रतिभाग किया।

इस अवस पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण  डॉ मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा सहित समस्त एआरओ उपस्थित रहे।

  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु 05 अपै्रल से 09 अप्रेल 2024 तक हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर ही निर्वाचन का कार्य कर रहे कार्मिकों यथा मतदान ड्यूटी कार्मिक,  पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, वाहन चालकों जिनके द्वारा डॉक मतपत्र हेतु फार्म 12 विभाग के माध्यम से आदेश सहित जमा किये गए है उकने द्वारा विधानसभावार निर्मित सुविधा केन्द्र पर मतदानकी कार्यवाही की जाएगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी उक्त सुविधा केन्द्र में अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म-10 के द्वारा करवा सकते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.