चार धाम यात्रा 2024 के दृष्टिगत श्री शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश तथा श्रीमती कुमकुम जोशी उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा संयुक्त रूप से ट्रांसिट कैंप तथा आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शौचालय, पार्किंग, पेयजल, अतिक्रमण, रेन बसेरा आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आईएसबीटी स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की निर्देश दिए गए। आईएसबीटी एवं ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम ऋषिकेश की ओर से मोबाइल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा नगर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान चार धाम यात्रा मार्ग में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने तथा हटाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान श्री तरुण लखेड़ा अवर अभियंता, श्री अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, श्री शोभाराम जोशी लेखपाल आदि उपस्थित हुए
आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के अनुसार:
यदि आपके क्षेत्र में कहीं भी कोई नाली या नाला हो और उसमें गंदगी हो तो नगर निगम टीम को सूचित करें।
[पर्यावरण मित्रों की एक टीम गठित कर नाला गैंग तैयार की गई है जिनके द्वारा प्रतिदिन शहर के नालों की सफाई की जाती है ।नाला सफाई अभियान नगर निगम ऋषिकेश
28 april,2024
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लाजपत राय रोड, त्रिवेणी घाट में पॉलिथीन एवं गंदगी के खिलाफ 05 दुकानदारों का चालान कर ₹5000 अर्थदंड वसूला गया, तथा 5 kg प्लास्टिक/पॉलिथीन जप्त की गई,टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक बिनेश, आकाश, पीआरडी राकेश एवम् शैलेंद्र उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें