ऋषिकेश :
यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की लंबी दौड़ में प्रियांशु राणा, दीपक सैनी व आशीष आर्य ने स्वर्ण पदक हासिल किया। तीनों धावक छिददरवाला के रहने वाले हैं।
Priyanshu |
फेडरेशन से जुड़े कोच सोनी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 28 से 31 मार्च के बीच गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार व मां आनंदमयी स्कूल रायवाला में संपन्न हुई। जिसमें उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु समेत कई राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
Ashish Arya |
Deepak saini |
अंडर-19 वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रियांशु राणा ने प्रथम स्थान पाया। जबकि अंडर-17 वर्ग की 400 मीटर दौड़ में दीपक सैनी ने व 1500 मीटर दौड़ में अशीष आर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया। तीनों प्रतिभागी छिददरवाला निवासी हैं और स्थानीय विद्यालयों में अध्यनरत हैं। सभी प्रतिभागी मध्यम परिवार से सम्बंधित हैं।
एक टिप्पणी भेजें