Halloween party ideas 2015

 देहरादून: 

Online worshipp in badrinath and kedarnath


 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑन लाइन पूजाओं हेतु श्रद्धालुओ मे उत्साह देखने को मिल रहा है श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मदिर समिति ( बीकेटीसी) की अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर 15 अप्रैल से आज सोमवार 22 अप्रैल दिन तक एक सप्ताह में 6981श्रद्धालुओं ने ऑन लाईन पूजायें बुक करायी है, जिसमें से 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम हेतु तथा 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम हेतु  ऑनलाइन पूजाएं बुक   करायी है।उल्लैखनीय है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई -आफिस तथा ऑनलाइन सेवाओं को अपनाये जाने पर जोर दिया है। वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों को आधुनिक बनाया गया है।

  बीकेटीसी  मुख्य कार्याधिकारी  योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों धामों हेतु ऑनलाइन पूजा बुकिंग से  12003725( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) की धन राशि मंदिर समिति को प्राप्त हो गयी है। 

 श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8258920( बयासी लाख अठावन हजार नौ सौ बीस रुपये) तथा श्री केदारनाथ धाम हेतु 3744805 ( सैंतीस लाख चवालीस हजार आठ सौ पांच  रुपये)  ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग धनराशि  प्राप्त हुई।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक ऑनलाइन पूजाओं तथा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा  के विषय में तीर्थयात्री लगातार मंदिर समिति कार्यालयो से जानकारी प्राप्त कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.