ऋषिकेश :
छिदरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बुधवार को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया |जिसमें राशनकार्डधारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा, उपप्रधान हुकम सिंह रागड, और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की स्वामी विमला भण्डारी मौजूद रही |
ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैंतुरा ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें।
उपप्रधान हुकुम सिंह रांगड़ ने कहा कि मतदान करके हम एक मजबूत और लोकतांत्रिक समाज का निर्माण कर सकते हैं।
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की स्वामी विमला भण्डारी ने कहा कि सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली।
इस मौके पर सरोप सिह भण्डारी, आनन्द सिंह नेगी, और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें