डोईवाला:
दिनांक 16.03.2024 को थाना डोईवाला पर श्री विजय क्षेत्री (बिल्लू) निवासी लच्छीवाला डोईवाला नियर प्राईमरी स्कूल द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक- 15/3/24 को उनकी कार स0 UA07B-0898(सेन्ट्रो) जो घर के पास खडी थी जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है, प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-88/2024 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर उपयुक्त कर्मियो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित डोईवाला पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 16.03.2024 को रेल पटरी के पास खाली मैदान लच्छीवाला, डोईवाला से अभियुक्त रवि राणा उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुयी कार स0 UA07B-0898(सेन्ट्रो) बरामद होने पर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचक द्वारा धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
==================
अभियुक्त रवि राणा पुत्र लाल बहादुर राणा निवासी रसूलपुर शिक्षा कालोनी C/O रमेश कुमार का मकान थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
=============
कार स0 UA07B-0898(सेन्ट्रो)
_*पुलिस टीम*_
============
01-उ0नि0 नन्दलाल रूडी
02-कानि0 लाखन सिंह
03-कानि0 ब्रिजेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें