Halloween party ideas 2015

 

Tele law workshop organised by CSC department Uttarakhand




न्याय विभाग, भारत सरकार द्वारा जन जन तक अपनी जनहित सेवाओं की जानकारी प्रदान करने स्टेट लेवल टेली लॉ कार्यशाला एवं मेले का आयोजन आई.आर.टी.डी ऑडिटोरियम सर्वे चौक देहरादून में किया के गया। 


उक्त कार्यशाला के अंतर्गत जन सेवा जनता के द्वार अभियान के तहत आम आदमी ने सीएससी एवं प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। 

.कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आई टी सेक्रेटरी शैलेश बगौली गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड, हर्ष यादव DLSA सेक्रेटरी एवं ललित बोरा राज्य प्रमुख सीएससी द्वारा किया गया। न्याय विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित टेली लॉ सर्विस के अंतर्गत वकीलों के द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.