Halloween party ideas 2015

 डोईवाला/ देहरादून; 



 दिनांक 1 मार्च 2024 को लाल तप्पड़ नेचर विला के पास सड़क मार्ग पर रायवाला से डोईवाला की तरफ आते हुए विक्रम संख्या uk07 TA 4632 को पीछे से ऑल्टो कार द्वारा जिसका नंबर uk07 z 6846 था द्वारा टक्कर मार दी गई जिसमें विक्रम सड़क पर पलट गया और विक्रम चालक प्रवेश पुत्र नकली राम उमर 36 वर्ष निवासी धर्मुचक डोईवाला देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक तथा विक्रम चालक को 108 के माध्यम से जॉली ग्रांट अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया जहां विक्रम चालक प्रवेश पुत्र नकली राम को चिकित्सकों द्वारा मृत्यु घोषित किया गया दोनों वाहन सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाल तप्पड़ पर खड़े किए गए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पीड़ित पक्ष की तहरीर के आने पर की जाएगी मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है


 *मृतक प्रवेश पुत्र नकली राम निवासी धर्मोचक डोईवाला देहरादून उम्र 36 वर्ष*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.