Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:  

.

SDM doiwala aparna reached to villagers that not to interested vote


देहरादून जिले  के विकासखंड रायपुर की तीन ग्राम पंचायतों सनगांव, सिंधवाल गांव और नाहीं कला के ग्रामीणों के द्वारा सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ कल 10 मार्च को जाखन पुल पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। धरना स्थल पर वन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं तहसील प्रशासन की टीम तथा पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा । प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की।| लेकिन गवार्ता विफल हो गयी | ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के अपने निर्णय पर अटल हैं।

ग्राम पंचायत सनगांव की ग्राम प्रधान हेमंती रावत, ग्राम प्रधान सिंधवाल गांव प्रदीप सिंधवाल तथा ग्राम प्रधान नाहीं कला देवेंद्र दत्त तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पुंडीर और जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा ने एक स्वर में कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ जनता सड़क पर उतर आई है। यदि ग्रामीणों की सड़क समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव का पूर्णत: बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों की इस हठधर्मिता के कारण शासन प्रशासन हरकत में आ गया है। अब तक दो दौर की वार्ता ग्रामीणों के साथ की जा चुकी है लेकिन दोनों वार्ताओं का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा है जिस कारण ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के नारे पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। उप जिलाधिकारी डोईवाला ने अब कमान अपने हाथ में ले ली है और उप जिलाधिकारी डोईवाला आह 12 मार्च को सनगांव पहुंचीं | जहां पर तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता के साथ सड़क समस्या के समाधान पर विस्तृत चर्चा वार्ता की गई। इन तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा है कि हमें धरातल पर कार्य चाहिए। यदि हमारी समस्या का समाधान प्रशासन नहीं निकाल पाता है तो फिर लोकसभा चुनाव बहिष्कार के साथ-साथ भविष्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।

  आज की बैठक भी बेनतीजा रही। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कराने का आग्रह उपजिलाधिकारी से किया।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि जल्दी ही सी डी ओ अथवा जिलाधिकारी के साथ ग्रामीणों की वार्ता कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.