Halloween party ideas 2015

 


nanakmatta   murder case



दिनांक 28-03-2024 को कन्ट्रोल रूप से समय लगभग प्रातः06:20  बजे सूचना प्राप्त हुई कि डेरा कार सेवा प्रमुख को अज्ञात बन्दूकधारी ने गोली मार दी है,जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदा में कुर्सी में बैठे थे कि एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिनमें से पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटर साइकिल में फरार हो गये ।

गोली लगने से बाबा तरसेम सिंह वहीं मौके पर घायल होकर गिर गये,जिनको उनके सेवादारों द्वारा उपचार हेतु तुरन्त पंचरतन अस्पताल, नानकमत्ता ले जाया गया ,जहाँ ड़ाक्टर द्वारा उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रेफर किया गया । जिस पर सेवादारो द्वारा बाबा को स्वास्तिक अस्पताल, खटीमा ले जाया गया । जिनकी वहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी ।

 घटना की सूचना मिलने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंह नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय,व जनपद के अलग-अलग थानो के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, फील्ड यूनिट, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम,एसओजी टीम,एसटीएफ टीम, एलआईयू निरीक्षक आदि मौके पर पहुँचे। घटना से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए है,जिनके आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिये गये व 11 टीमो का गठन किया गया ।


जिनमे से प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्य आवटित किये गये । जिनमे से तीन टीमें गैर-राज्य भेजी गई हैं।श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयू  परिक्षेत्र महोदय द्वारा भी घटनास्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।


       इसी क्रम में दिनाँक 29/03/2024 को श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सभी एंगल से घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। महोदय द्वारा घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी प्राप्त की गई व उनको सांत्वना दी गई। इसके बाद महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता में जनपद के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के माध्यम से  आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए।

इस मामले में प्राथमिकी रिपोर्ट में 05 अभियुक्त सामने आये है -

    सर्वजीत सिंह पुत्र स्वरुप सिंह , मियांविद शहर तरन तारण पंजाब 

अमरजीत सिंह उर्फ़ गण्डा बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह सिरोहा बिलासपुर रामपुर उत्तरप्रदेश 

प्रीतम सिंह सिधु    पुत्र लाल सिंह खेमपुर गदरपुर 

हरबंस सिंह चुघ पुत्र रणजीत सिंह चुघ, गदरपुर उधमसिंघनगर उत्तराखंड 

बाबा अनूप सिंह पुत्र राम सिंह नवाबगंज, रामपुर, उत्तरप्रदेश 



तहरीर में श्रीमान थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को निवेदन  है कि  दिनांक 28-03-2024 का वाक्या है डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख जत्थेदार बाबा श्री तरसेम सिंह डेरा परिसर में लंगरहाल के बाहर अहाते में सुबह कुर्सी पर बैठे हुए थे तथा डेरे में संबंधित कार्यों को निपटा रहे थे। तभी समय करीब सवा छः बजे प्रातः एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो सिख व्यक्ति डेरे के अहाते में मुख्य द्वार से दाखिल हुए पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में स्वचालित राइफल जैसा हथियार था। बाबा तरसेम सिंह के नजदीक आते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने सामने से बाबा जी को गोली मार दी बाबा जी कुर्सी से उठकर खड़े होकर घूमें तो मोटरसाइकिल को कुर्सी के पीछे से घुमाते हुए दो गोलियां और अपने हाथ में लिए हथियार से पीछ बैठे व्यक्ति बाबा जी को भार दी। मोटरसाइकिल को रोके बिना उक्त लोग दक्षिण दिशा को अहाते के भीतर से भाग गए उक्त दोनों लोगों को बाबा जी पर गोली चलाते देख जसपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह भागा तो उन लोगों द्वारा जसपाल सिंह को धमकाते हुए एक गोली और चलाती जो लंगर हाल के दरवाजे के उत्तरी पिलर में उगी तभी लंगर के अहाते में मौजूद गुरुचरन सिंह उर्फ चन्ना पुत्र श्री हरदयाल सिंह निवासी ग्राम जगत थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हीरा सिंह पुत्र श्री अमर सिंह निवासी ग्राम ढकियाजलालपुर थाना करेली जिला पीलीभीत, महेन्दर सिंह पुत्र श्री करतार सिंह निवासी ग्राम सुनपहर थारा खटीमां जिला उधमसिंह नगर सभी हाल निवासी डेरा कार सेवा नानकमा साहिब देवेन्दर सिंह उर्फ मिन्टू बाबा जी की ओर दौडे डेरे में मौजूद प्रार्थी बाबा जी के बैठने के स्थान से पूर्व दिशा में सामने की तरफ कमरे के दरवाजे में खड़े थे तथा निरवैल सिंह पुत्र श्री कश्मीर सिह निवासी डेरा कार सेवा नानकमत्ता जो कि बाबा जी के बैठने के स्थान से पश्चिम की तरह लंगर हाल के गेट में खडे थे ने दोनों हमलावरों को ठीक से घटना घटित करते हुए हम सबने देखा है उक्त दोनों हमलावर दिनाक 19-03-2024 से गुरुद्वारा परिसर में ही स्थित भाई मरदाना यात्री निवास नानकमत्ता के कमरा नम्बर 23 में ठहरे हुए थे तथा प्रार्थी व निरवैर सिंह ने इन दोनों हमलावरों को डेरा करा सेवा परिसर में दो दिन पहले भी घूमते हुए देखा था. इन दोनो हमलावरों में से एक ने यात्री निवास के यात्री रजिस्टर में अपना आधार कार्ड संख्या 732717430208 देकर अपना नाम सर्वजीत सिंह पुत्र श्री स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरनताराण (पंजाब) तथा मोबाइल नम्बर 9580037450 दर्ज कराया था उक्त लोग सराय में बिना किसी निजी वाहन आए थे तथा उनके पास सराय में रहने के दौरान कोई हथियार भी नहीं देखा गया था घटना के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार किसी स्थानीय व्यक्ति ने साजिश के तहत उन्हें उपलब्ध करायी थी घटना में दूसरा व्यक्ति जो मोटरसाईकिल के पीछ बैठा था ज्ञात हुआ है कि उसका नाम अमरजीत सिंह उफ बिट्टु उर्फ गंडा पुत्र श्री सुरेन्दर सिंह ग्राम सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर है, बावा तरसेम सिंह देरा कार सेवा गुरुद्वारा साहिब की संपति को खुर्द-बुर्द होने से रोकते थे इसी कारण तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सिधु पुत्र श्री लाल सिंह निवासी ग्राम खेमपुर थाना गदरपुर तथा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान हरबंश सिंह चुघ पुत्र श्री रंजीत सिंह चुघ निवासी गदरपुर तथा बाबा अनूप सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी ग्राम नवाबगंज थाना विलासपुर जिला रामपुर की भूमिका इस हत्या के संबंध में पूरी तरह संदिग्ध है प्रीतम सिंह सिंधु के विरुद्ध रक्षपाल सिंह द्वारा पूर्व में आत्महत्या के लिए उकसाये जाने का मुकदमा लिखाया था जिसमें बाबा तरसेम सिंह, रक्षपाल सिंह की मदद कर रहे थे इस घटनाक्रम की साजिश में बावा अनूप सिंह, प्रीतम सिंह सिंधु व हरवंश सिंह चुघ के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल हो सकते हैं। 
 घटना से लगभग पांच दिन पहले फतेहजीत सिंह खालसा निवासी ग्राम विलहरा थाना अमरिया ज० पीलीभीत उ०प्र० द्वारा अपने फेसबुस पेज में अपनी आई0डी0
www.facebook.com/fateh.jeet.9?mibextid=dGKd06 से एक पोस्ट अपनी आई०डी० पर गुरूमुखी में की थी। जिसका हिन्दी रूपान्तरण जो सिघानाल करू गद्वारी नंबर लग्गू वारो वारी है। मूल पोस्ट की स्क्रीन शॉट आपको अलग से दे दी जाएगी। उक्त फतेह सिंह भी उपरोक्त अंकित लोगों का ही साथी है यह संदेह है कि यह भी बाबा तरतेम सिंह की हत्या के षडयंत्र में शामिल हो सकता है तथा इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि यह बाबा जी की हत्या के संबंध में की गई है । बाबा को गोली मारने की घटना के बाद में अन्य सेवादारों की मदद से बाबा को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां डाक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात अब तक बाबा जी का पोस्टमार्टम कराने एवं अन्य कार्यवाही तथा संगत की भी अधिक होने के कारण तुरत रिपोर्ट करने नहीं आ सका हूं उक्त घटनाक्रम डेरा कार सेवा के अहाते में लगे सीसी कैमरों में भी आयी है। जिसमें घटना करने वाले एक काले रंग की सलेंडर मोटरसाइकिल में आए मोटरसाइकिल चालक ने नीली पेंट, सफेद शर्ट व सफेद परना व पीछे बैठे बक्ति ने हल्की नीली कमीज नीली पेंट व गहरा नीला परना पहना है तथा दोनें व्यक्ति केशधारी सिख है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.