Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:

Celebration of holi with slum children


प्रेरक संदेश देते हुए होली पर्व के अवसर पर शहर के युवाओ ने भगत सिंह चौक के समीप रविवार को झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चो ,महिलाओं के साथ होली खेली।इस अवसर पर गुजिया मिष्ठान वितरण भी झुग्गी झोपड़ी वासियों के लिए किया गया।


बच्चे व महिलाएं गुलाल रंग लगाकर साथ ही गुजिया खाकर खुश नजर आए।


युवा गायिका, कोरियोग्राफर ,संगीत मार्मज्ञ अनन्या भटनागर ने बताया की हर माह वे स्वैच्छिक रूप से धनराशि जमा करते है ताकि जरुरतमंद झुग्गी झोपड़ी के बच्चो के लिए कुछ योगदान कर सके।


लेखन से जुड़े संदीप रावत ने बताया की वे हर महीने सामाजिक प्रकल्प करते है जिसमे युवा काफी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते है।

योग  से जुड़ी काजल के अनुसार उन्हें जरूरत मंद लोगो के लिए योगदान कर मन की संतुष्टि मिलती है।

हरिद्वार गौ सेवा वा सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें युवा अभिषेक ने बताया की 40 से ज्यादा युवा सदस्य इस सामाजिक कार्य में जुड़े हुए हैं।

मिष्ठान वितरण के अवसर पर छात्र आर्यन बक्षी, प्रिया,निहारिका ,प्रेरित ओजस आदि सदस्य मौजूद रहे।बैंगलोर से मनीषा राणा द्वारा किए गए इस होली कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग के लिए भी टीम सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

युवाओं की इस पहल को नेहरू युवा केंद्र के सुखबीर सिंह ने काफ़ी सराहना की।कहा की इसी तरह हमारी युवा पीढ़ी समाज के निचले जरुरतमंद तबके के लिए प्रयासरत रही तो भारत देश सही मायनो में समृद्ध राष्ट्र बन जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.