Halloween party ideas 2015


देहरादून :

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु प्रथम ईवीएम, वीवीपैट रैण्डमाईजेशन के उपरान्त आज रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम का सील बंन्द ताला खोला गया तथा रैण्डमाईजेशन के अनुरूप विधानसभावार बनाये गए स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। 

EVM SEALED ROOM OPENED IN PRESENCE OF POLITICAL-PARTIES RO AND ECO


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी, नगर आयुक्त ऋषिकेश शेलेन्द्र नेगी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम, एसएलओ स्मृति पंवार, चकराता योगेश मेहर सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

विधानसभा धर्मपुर के न्यून मतदाता प्रतिशत बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीपनगर में मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। 
mahila chaupal

चौपाल के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान  ने समस्त महिला मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई तथा अनुरोध किया कि अपने साथ अन्य मतदातों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया तथा मतदान की अपील की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलवायी गई तथा आह्वाहन किया कि जिस प्रकार हम अपने त्यौहार एवं पर्वों को हर्षों उल्लास से मनाते हैं उसी प्रकार होली के साथ लोकतत्र के इस महापर्व को भी हर्षों उल्लास से मनाए एवं मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें।

 इस अवसर पर 18$ प्रथम मतदान करने वाले मतदाताओं को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के अपील पोस्टकार्ड वितरित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींचते हुए मतदान  अन्य मतदाताओं से भी इस हेतु अनुरोध किया। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक नोडल स्वीप जितेन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ शिखा कंडवाल, सुपरवाइजर इंदिरा कठैत एवं शिल्पा उपस्थित रहे।

                        


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.