ऋषिकेश :
हौसले अगर बुलन्द हो तो कामयाबी कदम चूमती है | इस कहावत को सिद्ध किया है |छिददरवाला निवासी दीपक सैनी जिन्होने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज में गोल्ड मेडल जीता | जहा दीपक सैनी को अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सम्मानित किया। दीपक सैनी ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल यूथ फेडरेशन के बैनर तले एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले वर्ष 2023 में नेशनल यूथ गेम्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है।
नेपाल के पोखरा में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराने वाले दीपक ने उत्तराखंड एवं क्षेत्र को भी रोशन किया है। दीपक सैनी ने नेपाल में आयोजित अंडर 17 एथलेटिक्स की 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दीपक सैनी कक्षा 9 में शाकुंबरी शिक्षा निकेतन छिद्दरवाला में पढ़ते है। उनकी प्रधानाध्यापिका विमला नैथानी ने बताया कि दीपक सैनी बचपन से ही खेलकूद में ज्यादा रुचि रखता है एवं उसके इसी रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एथलीट्स में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। दीपक सैनी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण वहां नहीं जा सकते थे| इसलिए क्षेत्रीय युवा साथी राहुल पैन्यूली ने उनका साथ एवं सहयोग दिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ,प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शोभन सिंह कैन्तूरा ग्राम प्रधान छिद्दरवाला कमलदीप कौर, ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी भगवान सिंह मेहर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, शाकुंबरी शिक्षा निकेतन की संस्थापक विमला नैथानी, बलविंदर सिंह लाल, हरीश पैन्यूली, अतुल शर्मा, आयुष रावत, भूपेंद्र सिंह रावत, समा पंवार, शैलेंद्र रांगड़, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें