Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

देहरादून महानगर के अन्तर्गत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को पुर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल को सुपुर्द किया गया।
जिला निर्वाचन आयोग देहरादून से प्राप्त मतदाता सूची लोकसभा चुनाव 2024  को महानगर देहरादून के अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी एवं वॉर रूम को-चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल द्वारा सौंपी गयी।

Voter list of dharampur  handover to congress


लोकसभा चुनाव 2024 हेतु टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला आज अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला आज 26 मार्च को देहरादून स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन में भारी जन समर्थन दिखाई पड़ा।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा क्षेत्र के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा एवं प्रत्याशी श्री जोत िंसंह गुनसोला की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों में आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत क्षेत्र बिष्टोंसी के सदस्य रहे अमेन्द्र सिंह बिष्ट, आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश तोमर ने अपने साथियों जिनमें गुलशन कवि ग्राम प्रधान, अनिल दत्त पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, किशन नौटियाल पूर्व प्रधान, रोशन लाल अध्यक्ष वन पंचायत, अनिल कंडारी, एडवोकेट विपिन सिंह पंवार, आशीष कुमार, दिनेश रतूड़ी पूर्व प्रधान, मुकेश रतूड़ी, नरेश हनुमंती, सुशील डोभाल, सोबत सिंह चौहान पूर्व प्रधान, विनोद निराला आदि दर्जनों लोग शामिल थे। इसके अलावा अनेक लोग धनोल्टी विधानसभा मे होने वाली पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे।

वहीं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री प्रदीप टम्टा, नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विरेन्द्र रावत कल दिनांक 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला के नामांकन में प्रतिभाग किया तथा दिनांक 27 को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के प्रत्याशी श्री प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.