Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:

सनातन हिन्दू संस्कृति सेवा ट्रस्ट , सनातन हिंदू राधा सेमवाल धोनी और अन्य गौ सेवको द्वारा चंद्रबनी, चोयला, देहारादून मे तिमली धर्मावाला स्थित हरिओम आश्रम गौशाला मे गौ वंश की दुर्दशा ऐव इस गौशाला की जांच कर इसे बंद करवाने के सम्बंध मे  पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से पत्र लिखकर अनुरोध किया है।



उन्होंने कहा है कि देहारादून मे तिमली धर्मावाला स्थित हरिओम आश्रम गौशाला मे गौ वंश की दुर्दशा हो रही है। इस गौशाला मे गौशाला-नियमावली की पूर्ण रूम से अनदेखी की गयी है ।

 बीमार गोवंश के लिए कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है ओर न ही खाने के लिए कोई उचित व्यवस्था है जिन्हे केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है।

 गौ वंश गौशाला मे इधर- उधर दयनीय हाल मे पड़े है ओर कीचड़ मे आधा डूबे रहते है । उनके शरीर पूर्ण रूप से कमजोर हो चुके है ओर कुछ गौवंश वहीं मरी पड़ी है।

 साफ सफाई भी बहुत बुरी है, गौ वंश को दिए जाने वाले पानी की टंकी मे शैवाल जमी हुई है ओर मेढकों से भरा है जिससे देखने से पता चलता है गौ वंश को दिए जाने वाला पानी ओर अन्य सामाग्री निम्न कोटी की है। 

अतः मोहदया से निवेदन है की इस गौशाला की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए ताकि इस गौशाला मे गौ वंश पर हो रहे अत्याचार बंद हो सके ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.