ऋषिकेश :
जहा राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी क्षेत्र में हाथी और गुलदार घूम रहे हैं। जिससे जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वनकर्मी न तो क्षेत्र में गश्त करते हैं और ना ही जंगली जानवरों की रोकथाम के कोई उपाय किए जा रहे हैं।
देर रात्रि हरिपुरकलां में आये दिन हाथी ने देव संस्कृति विश्व विद्यालय और कालू सिद्ध मंदिर की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। उधर साहबनगर में हाथी ने नवीन खत्री, अनिल भंडारी, आनंद भंडारी, सुमित्रा देवी, शंभू खत्री, रितेश मल्ल आदि के खेत में घुसकर गेहूं की फसल रौंद दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ने बताया कि यदि मुआवजे के लिए आवेदन करें तो बड़कोट और मोतीचूर रेंज के वन अधिकारी एक दूसरे का क्षेत्र बताकर ग्रामीणों को टाल देते हैं। वहीं खांड गांव में गुलदार का मूवमेंट लगातार बना हुआ है |जिससे ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार को मेहर होटल के बगल वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की आवाजाही कैद हुई है। जिसमे दिख रहा है कि गुलदार एक कुत्ते को निवाला बनकर ले जा रहा है। वहीं कुछ देर बाद गुलदार का एक बच्चा भी गली में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने बताया कि आए दिन जंगली जानवर गांव में धमक रहे हैं। गुलदार से जानमाल का खतरा है। वन्य जीवों की रोकथाम के लिए ठोस प्रबंध होने चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें