बिल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेश किया गया। सदन की कार्रवाई 2:00 बजे तक स्थगित।
भारत के संविधान की मूल प्रति के साथ मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा जाते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।
विधानसभा से पारित होने के बाद समान नागरिक संहिता पर राजयपाल की मुहर लगेगी. और इस प्रकार उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहाँ यह लागू होगा । सीएम ने कहा कि आज प्रतीक्षा समाप्त हो रही है ,यह ऐतिहासिक दिन है.
नेता विपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि यह बड़ा दिन है परन्तु चर्चा का समय भी मिलना चाहिए.
आज मंगलवार, 17 माघ, शक संवत्, 1945 ( दिनांक : 06 फरवरी, 2024 ),समय : 11 : 00 बजे पूर्वाहन मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सभापति, प्रवर समिति, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारियों तथा उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक, 2023 पर गठित प्रवर समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उत्तराखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली, 2005 के नियम - 315 के खण्ड (22) के अन्तर्गत माननीय अध्यक्ष द्वारा घोषणायें:
UCC bill discussion in assembly |
https://www.youtube.com/live/BHW1_4Il33o?si=4gcuajk8MS65yIzd
मुख्यमंत्री, समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक को प्रस्तावित करने हेतु सदन की अनुज्ञा मागेंगे।
मुख्यमंत्री, समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक को प्रस्तावित करेंगे ।
मुख्यमंत्री प्रस्ताव करेंगे कि समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक पर विचार किया
जाय ।
मुख्यमंत्री प्रस्ताव करेंगे कि समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक को पारित किया
जाय ।
कार्यमंत्रणा समिति ने अपनी दिनांक 05 फरवरी, 2024 की बैठक में दिनांक 06 फरवरी, 2024 एवं दिनांक 07 फरवरी, 2024 के उपवेशनों का कार्यक्रम निम्नलिखित रूप में रखे जाने की
सिफारिश की है :-
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारियों तथा उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक, 2023 पर गठित प्रवर समिति के प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण ।समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक का पुरःस्थापन, विचार एवं पारण |
एक टिप्पणी भेजें