Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:

First notice for mill doiwala crushing season2023-2024 closed


श्री दिनेश प्रताप सिंह पी०सी०एस० अधिशासी निदेशक, द्वारा डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड, डोईवाला (देहरादून) को गन्ना आपूर्ति करने वाले सम्मानित कृषक बन्धुओं एवं सर्व सम्बन्धित को सूचित किया गया है कि आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023 - 24 हेतु इस चीनी मिल को मिल गेट के अतिरिक्त 54 वाहय गन्ना क्रय केन्द्र सुरक्षित / अभ्यर्पित किये गये थे।

 जिसके क्रम में जनपद - देहरादून की डोईवाला समिति के 5, देहरादून समिति के 20, जनपद - हरिद्वार की ज्वालापुर समिति के 6, इकबालपुर ( रूड़की) समिति के 20, लक्सर समिति का 1 व हिमाचल प्रदेश की पांवटा समिति के 2 गन्ना क्रय केन्द्रों को संचालित किया गया था।

मुख्य गन्ना प्रबन्धक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट दिनांक 24.02.2024 में अवगत कराया गया है कि उपरोक्त क्रय केन्द्रों में से गन्ने की अत्यधिक कमी / सम्पूर्ण गन्ना क्रय करने के उपरान्त रूड़की समिति के 07 वाय गन्ना क्रय केन्द्रों को बन्द कर दिया गया है।

विगत कई दिनों से अन्य शेष संचालित वाह्य गन्ना क्रय केन्द्रों एवं मिल गेट को फ्री करने के पश्चात् भी मिल को प्रतिदिन पेराई योग्य पर्याप्त मात्रा में गन्ना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि अधिकांश कृषकों के पास गन्ना उपलब्ध नहीं है तथा क्षेत्र बहुत कम मात्रा में गन्ना अवशेष है जिसको मिल हित में अतिशीघ्र आपूर्ति करवाना आवश्यक है। अनुमान है कि संचालित गन्ना क्रय केन्द्रों तथा मिल गेट पर उपलब्ध अवशेष गन्ने की पेराई चीनी मिल दिनांक 29.02.2024 तक पूर्ण कर लेगी।

अतः इस चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि उनके पास चीनी मिल को आपूर्ति योग्य जो गन्ना उपलब्ध है, उसकी आपूर्ति चीनी मिल को दिनांक 29.02.2024 तक अनिवार्य रूप से करने का कष्ट करें।

पेराई सत्र 2023-24 में विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ना कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु समितिवार देय राशि 16 जनवरी,2024 से 20 जनवरी 20254 तक देने की संस्तुति की गई है।


1. सहकारी गन्ना विकास समिति लि० डोईवाला को रु 2,34,52,000.00

2. सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, देहरादून को

रु1,43,49,000.00

3. सहकारी गन्ना विकास समिति लि०ज्वालापुर (हरिद्वार) को रु 19,21,000.00


4. दि इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, रूड़की (हरिद्वार) को रु 20,14,000.00

5.  दिपांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स कॉ-आपेरटिव सोसायटी, पांवटा साहिब को 12,07,000

6.  दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवर्स  कॉ- आपेरटिव सोसायटी, पांवटा साहिब को को रु  3,63,000

7.सहकारी गन्ना विकास समिति लि०,लक्सर को रु 6,21,000


के भुगतान की संस्तुति की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.