डोईवाला ;
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के बड़े भाई व प्रसिद्ध व्यवसायी ताराचंद अग्रवाल जी के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक, सामाजिक लोग डोईवाला स्थित उनके निवास पहुंचे। उन्होंने मंत्री डॉ अग्रवाल सहित परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
शनिवार डोईवाला स्थित आवास पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्व. ताराचंद जी विशाल हृदय के थे। कहा कि उनके पिता स्व. श्री मांगे राम जी के ही पद चिन्हों पर चलकर श्री ताराचंद अग्रवाल जी ने भी सामाजिक कार्यों में बखूबी योगदान दिया। मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने स्व. ताराचंद अग्रवाल जी की माता श्रीमती धर्मो देवी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशा देवी, भाई मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु भूषण खंडूरी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, जिला अध्यक्ष टिहरी राजेश नौटियाल, भाजपा प्रवक्ता हन्नी पाठक, उत्तरकाशी जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, प्रधान विजय राम पेटवाल, प्रदीप धस्माना सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें