Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार:



विगत दिवस डी पी एस दौलतपुर जूनियर विंग में बहुत ही व्यवस्थित रूप में वार्षिक खेल दिवस विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।


कनखल में स्थित विद्यालय परिसर में संपन्न हुए खेल दिवस में नन्हे छात्र छात्राओं ने बेहद ही तैयारी व संजीदगी के साथ भिन्न इवेंट में प्रतिभाग किया।


 इस खेल आयोजन  में पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया।


खेल दिवस की शुरुआत रोमांचक माहौल के साथ हुई जिसमें प्रतिभागीयो ने विभिन्न दौड़ों में भाग लिया।


 प्रतियोगिता में  न केवल उनकी शारीरिक क्षमता, बल्कि  खेल भावना और टीम वर्क का भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शन हुआ।


 शिक्षकों और छात्रों ने समान रूप से इस आयोजन की खुशी का आनंद लिया, जिससे खेल भावना और एकजुटता को सभी ने सराहा।


डी पी एस दौलतपुर जूनियर विंग की इंचार्ज अमिता ओहरी ने अपने संबोधन में  खेल दिवस को शानदार ढंग से सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा की ऐसे यादगार आयोजनों के पीछे सामूहिक  योगदान की अहम भूमिका होती है जो ऐसे कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाती है।


विद्यालय शिक्षिकाओं ने  नन्हे चैंपियनों का समय समय पे लगातार उत्साहवर्धन किया।


गौरतलब है की विगत 2 वर्षों में ही डी पी एस दौलतपुर जूनियर विंग हरिद्वार शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार हो गया है। इस माह में ही अंतर विद्यालय प्रतियोगिता ' आगाज सप्तरंग 'के साथ अब खेल दिवस सफलतापूर्वक आयोजित कर विद्यालय प्रबंधन ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.