ऋषिकेश :
ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी ने क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए
"मेरे बुजुर्ग मेरी तीर्थ योजना "के नाम से श्रीराम मंदिर अयोध्या दर्शन की योजना शुरू की है। जिसके तहत गुरुवार को 100 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
जत्थे को ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की इस पहल को सराहनीय बताया। ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतुरा ने बताया कि यात्रा में आने-जाने का पूरा खर्चा ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य मिलकर उठा रहे हैं। सभी श्रद्धालु ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से गंगाजल भर कर ले गए हैं। यात्री योग नगरी स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुये । उन्होंने बताया कि अगले वर्ष भी 100 श्रद्धालुओं को अयोध्या यात्रा पर भेजा जाएगा। इस अवसर पर खैरीकलां के ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर, हुकम सिंह रांगड़, भाजपा महिला मोर्चा रायवाला मंडल अध्यक्ष समा पंवार, महामंत्री सुशीला नेगी, मंत्री कमलेश बिष्ट, रीना नेगी, शैलेंद्र रांगड़ मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें