धनौल्टी:
जौनपुर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों के कार्यस्थल के बजाए दूर से अप-डाउन करने का मामला उठा है।
इस मौके पर विधायक धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक की शुरूआत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थितों को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान की शपथ दिलाई गई तथा जनप्रतिनिधियों से जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं/सुझाव रखे गए।
इस अवसर पर सदस्यों द्वारा अलमस से थत्यूड़ तक सड़क चौड़ीकरण,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़़ को उप चिकित्सालय घोषित करने,पंतवाड़ी पेयजल योजना की प्रगति,ग्राम पंचायत सेक्टरी थौलधार को पुनः थत्यूड़ में वापस लाने के साथ ही मोटर मार्गों पर स्क्रबर लगाने, सड़क सुरक्षा दीवार,पुल पर जाले लगाने,टीचर्स को स्कूल से एक कि.मी.के दायरे में रहने,स्वास्थ्य केन्द्रों में स्पेशलिस्ट रखने,सिंचाई नहर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मांग तथा धनौल्टी में हाईटेक रेस्टोरेंट कई सालों से बंद पड़ा हुआ है ग्राम पंचायत धनौल्टी को देने का प्रस्ताव रखा गया प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल प्रधान गोठ लखीराम चमोली ने सुझाव रखे गये।क्षेत्रीय विधायक ने सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को सदन की गरीमा अनुरूप चर्चा करने का आग्रह किया गया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सदन में उठाई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयार्न्तगत उनका निस्तारित करें।जिलाधिकारी ने सदस्यों को आश्वास्त किया कि सदन में उठाई गई समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित योजनाओं को रखने से पूर्व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में भी लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सदस्य सीधे अपनी समस्या/प्रस्ताव उनके कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याओं को थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन के सदस्यों से संतुष्टी प्राप्त कर सकते है।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर जिलाधिकारी ने थत्यूड़़ को सूखा क्षेत्र घोषत करने को लेकर मुख्य कृषि अधिकारी को सर्वे करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी में पेयजल योजना की प्रगति,जिला पंचायत सदस्य समीर बेलवाल ने सौंग मोरियाणा को जल जीवन मिशन के तहत रखकर पेयजल कनेक्शन देने का प्रस्ताव रखा गया,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो परिवार छानियों के समीप वर्ष भर निवास करते हैं,यदि उनके नाम कोई कनेक्शन नहीं है,तो कनेक्शन दिये जाने का प्रस्ताव रखे।
बैठक में अनिल कैन्तुर ने लालूर पंपिंग योजना में सुचारू पेयजल आपूर्ति न होने तथा चारी गाड नामें तोक में सोलर पंपिग योजना बनाने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी नहर जगह जगह क्षतिग्रस्त होने तथा गौशाला में पानी का मामला उठाया। जयेन्द्र रमोला ने वार्ड में गूलों की जानकारी चाही।
इस अवसर पर डीपीआरओ द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर लाभ लेने को कहा गया।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, सीएओ अभिलाष भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, एसीएमओ दीपा रुबाली, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत,डीएचओ आर.एस. वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा,एआरटीओ सतेंद्र राज डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़ लोकेश, लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें