Halloween party ideas 2015

 


देहरादून : 




गढ़वाल मंड़ल के छह जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढाने की मांग की है। सोमवार को जिला पंचायत सभागार देहरादून में आयोजित महापंचायत में सात जिलों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने एक सूत्रीय मांगों पर अपनी सहमति जता आरपार के संघर्ष का ऐलान किया। साथ ही सरकार को तत्काल इस मांग पर आगे आकर फैसला लेने की नसीहत दी। महापंचायत में तय किया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री से मुलाकात कर इन मांगों के समर्थन में बातचीत की जाएगी |पिथौरागढ के जिला पंचायत सदस्य तथा कार्यक्रम संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि 24 जनवरी को अल्मोडा में हुई कुमाऊं  मंडल के छह जनपदों के पंचायत प्रतिनिधियों की महापंचायत के बाद सोमवार को  देहरादून में हुये गढवाल मंडल की महापंचायत ने साबित कर दिया है कि 10 सूत्री मांगों पर तीनों पंचायतें आंदोलन का नया इतिहास रचने को तैयार है। बातचीत के बीच में अपनी मांगों को बल देने के लिए आंदोलन चलाने का खाका भी खींच लिया गया है।



 महापंचायत में उत्तराखंड के 12जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढाये  जाने की मांग पर सहमति व्यक्त किया गया। कहा कि कोविड 19के कारण दो वर्षो तक पंचायतें अपनी बैठक तक नहीं कर पाई। इस कालखंड को पंचायत के कार्यकाल से नहीं जोडा जा सकता है। पंचायत एक्ट भी इसकी अनुमति नहीं देता है। महापंचायत में एक राज्य एक चुनाव पर जोर देते हुए कहा कि धामी की सरकार दो वर्ष का कार्यकाल बढाकर एक राज्य एक चुनाव की परिकलपना को सफल सिद्ध कर सकती है।  महापंचायत में तय किया है कि एक सूत्री मांग को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी सरकार नहीं मानी तो राज्य भर में आंदोलन चला जाएगा। महापंचायत में राज्य वित्त तथा 15वें वित्त का भुगतान पूर्व की भुगतान प्रणाली के आधार पर करने‚ उत्तराखंड में सुस्पष्ट पंचायत एक्ट तैयार करने‚ त्रिस्तरीय पंचायतों को 29 विषय स्थानांतरित करने‚ पंचायत विभाग का ढांचा पुनर्गठित करने‚ पंचायतों में जारी आरक्षण को 10 वर्षो तक यथावत रखने‚ देहरादून में पंचायत प्रतिनिधियों के आवास के लिए ट्रांसिट हॉस्टल का निर्माण करने आदि पर प्रस्ताव पास किया गया |महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संगठन भास्कर सम्म्ल‚ अध्यक्ष क्षेत्र प्रमुख प्रदेश संगठन डा. दर्शन सिंह दानू‚ प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संगठन प्रदीप भट्ट‚ क्षेत्र प्रमुख कालसी मठौर सिंह चौहान‚ प्रदेश महामंत्री ग्राम प्रधान संगठन व जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी प्रताप रावत‚  ग्राम प्रधान संगठन  जिलाध्यक्ष देहरादून शोबन सिंह कैन्तुरा, महामंत्री कुमांऊ कुंड़र सिंह महर‚ प्रमुख भीमताल ड़ा. हरीश सिंह बिष्ट‚ ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार‚ क्षेत्र प्रमुख डु़ण्ड़ा शैलेन्द्र सिंह कोहली आदि ने भी विचार व्यक्त किये |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.