Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश : 

                                  

साहबनगर के पास सौंग नदी में खनन पट्टा जारी करने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को नदी तट पर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पहले बाढ़ सुरक्षा के ठोस इंतजाम हों और कटाव से नदी में बह गई ग्रामीणों व पंचायत की भूमि का सीमांकन किया जाए। इसके लिए प्रशासन ग्रामवासियों को विश्वास में ले।


ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया कि प्रशासन अड़ियल रवैया अपना रहा है। बीते वर्ष भी इस तरह की कोशिश की गयी थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। अब फिर से खनन कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव बाढ़ की जद में है। प्रशासन इस समस्या की तरफ ध्यान देने के बजाए सिर्फ राजस्व कमाने में लगा है। सुरक्षा का इंतजाम किए बगैर सौंग नदी में खनन करने से पूरा गांव बाढ़ के खतरे की जद में आ जाएगा। रिवर ड्रेजिंग से पहले बाढ़ से सुरक्षा के इंतजाम व ग्रामीणों की बाढ़ में बह चुकी जमीन का सीमांकन होना चाहिए। विरोध करने वालों में अम्बर गुरुंग, विजयपाल नेगी, रन बहादुर, रुद्र शमशेर राणा, हर्ष सिंह नेगी, उत्तम रौथाण, शांति बहादुर, वीरेंद्र थापा, खड़क शमशेर राणा, वीरेंद्र थापा,विमला राणा, नीलम थापा, कविता, अमृता, सीमा, जानकी, हरिकला, सावित्री, गीता रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.