Halloween party ideas 2015

 जॉलीग्रांट:


SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में दिनाँक 06 जनवरी 2024 को श्री रंजीत सिंहा, सचिव आपदा, उत्तराखंड द्वारा SDRF वाहिनी में प्रस्तावित द्वितीय फेज के निर्माण कार्यों, प्रथम फेज में नवनिर्मित भवनों के साथ ही आपदा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। 

SDRF COMMANDENT mNAIKANT mISHRA AND SECRETARY DISASTER RANJEET SINHA


निरीक्षण के दौरान श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF की अगुवाई में सचिव आपदा महोदय द्वारा एडमिन ब्लॉक, ट्रेंनिग ब्लॉक (जिसमें CBRN स्टोर, बचाव कार्यों के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरण, कंप्यूटर लैब), मल्टीपरपज़ हॉल, संचार भवन, वाहिनी स्टोर इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय का SDRF वाहिनी की आवश्यकता व कार्यो की प्लानिंग पर मुख्य फोकस रहा। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य SDRF वाहिनी में भविष्य में होने वाले कार्यों के संबंध में रहा जिनमे मुख्यतः ट्रेंनिग कॉम्पोनेन्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, उपकरण रखरखाव ब्लॉक, पुरुष व महिला बैरिक, पुराने भवनों का उच्चीकरण, कैंपस की चहारदीवारी को बढ़ाया जाना इत्यादि कार्य प्रस्तावित है। 


SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में प्रथम फेज में हुए निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का विश्लेषण किया गया और द्वितीय फेज में प्रस्तावित निर्माण योजना की मौजूदा स्थिति के साथ तुलना करते हुए कार्य के संभावित परिणामों पर विचार विमर्श भी किया गया। आपदा सचिव द्वारा स्ट्रक्चरल डिज़ाइन के अनुसार कार्यों के प्रभाव पर गहन मंथन किया और अनुमानित प्रभावों का मूल्यांकन भी किया गया। निरीक्षण के मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि निर्माण कार्य विकसित योजना के अनुरूप हों और भविष्य में बिना किसी अनावश्यक अव्यवस्था के सुविधा प्रदान करें।


आपदा सचिव महोदय के निरीक्षण के दौरान श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट, श्री एस.के. बिरला, APD, UDRP-AF,  श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, डिप्टी कमांडेंट, श्री संजय गुप्ता, DPM, PIU (PB), UDRP-AF, श्री राजीव रावत, शिविरपाल, श्री प्रमोद रावत, निरीक्षक श्री आशीष कलूरा, AE, PIU(PB), UDRP-AF इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.