Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश:


नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में लंबे समय से डंप पड़े हुए कूड़े का  निस्तारण किया जा रहा है। इस हेतु पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Seggrigation of waste in nagar nigam rishikesh

Old Waste collection early in morning by municiple rishikesh


 इसी क्रम में उस स्थान से कूड़ा हटाने के बाद चूना का छिड़काव किया जा रहा है तथा माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है ताकि फिर से उस स्थान मे  कोई  भी कूड़ा न डाल सके।


ऐसे स्थानों की निगरानी रखते हुए आने वाले दिनों में चालानी कार्रवाई पर बल दिया जाएगा। कूड़ा डालते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति से ₹5000 न्यूनतम चालान की राशि वसूली जाएगी । दो से अधिक बार ऐसा करते पाए जाने पर  मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.