ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में लंबे समय से डंप पड़े हुए कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। इस हेतु पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में उस स्थान से कूड़ा हटाने के बाद चूना का छिड़काव किया जा रहा है तथा माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है ताकि फिर से उस स्थान मे कोई भी कूड़ा न डाल सके।
ऐसे स्थानों की निगरानी रखते हुए आने वाले दिनों में चालानी कार्रवाई पर बल दिया जाएगा। कूड़ा डालते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति से ₹5000 न्यूनतम चालान की राशि वसूली जाएगी । दो से अधिक बार ऐसा करते पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें