Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;


नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ऋषिकेश में प्रकाश व्यवस्था की गई।
Rishikesh

नगर निगम ऋषिकेश में जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया।

  शिविर में 16 शिकायते दर्ज की गई जिनके संबंध में नगर निगम के अधीनस्थ अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर एवं नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

 जनसुनवाई शिविर का आयोजन प्रत्येक सप्ताह कार्य दिवस में बुधवार को प्रातः 11:00 से किया जाएगा।

 नगर निगम ऋषिकेश की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने का कष्ट करें।

नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं की सुनवाई एवं निस्तारण हेतु नगर निगम ऋषिकेश में प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से  जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सूचनार्थ।

 आज दिनांक 24/01/2024 नगर आयुक्त  के निर्देशों के क्रम में   नगर निगम ऋषिकेश ‌ द्वारा मुखर्जी चौक ,घाट तिराहा, आईएसबीटी रोड,  में सिंगल यूज़  प्लास्टिक /पॉलिथीन एवं गंदगी के खिलाफ 15 दुकानदारों का चालान  कर ₹5500 अर्थदंड वसूला गया, तथा 04 kg प्लास्टिक/पॉलिथीन जप्त की गई,टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, सुभाष सेमवाल,पर्यावरण पर्यवेक्षक विनेश उपस्थित रहे।*


 आज दिनांक 24/01/2024 को    
बडोनी चौक देहरादून रोड में सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक के 05 चालान किए गए 800/- धनराशि वसूल की गई  1/2 किलो प्लास्टिक जब्तबिया गया, टीम में सफाई निरीक्षक श्री संतोष गुसाईं वा सफाई नायक श्री सुभाष मौजूद थे


Chalan for single use of plastic , waste etc



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.