ऋषिकेश :
लालतप्पड औघोगिक क्षेत्र मे साई मन्दिर के समीप एक बस की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गये | गम्भीर चोटे लगने की वजह से युवती की मौके पर ही मौत हो गयी | जबकि युवकों को घायल अवस्था मे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया |कोतवाली पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह बाईक सवार विमल पुत्र यशपाल कुमार निवासी टाडा,मुजफ्फरनगर यूपी,पूनम भट्ट 24 वर्ष पुत्री सुभाष चन्द्र भट्ट निवासी प्रतीतनगर रायवाला और एक अन्य लालतप्पड औघोगिक क्षेत्र मे निजी कम्पनी मे काम के लिये जा रहे थे |
इस बीच उनकी बाईक साई मन्दिर के समीप एक बस की चपेट मे आकर बेकाकू हो गयी| हादसे मे पूनम भट्ट की मौके पर ही मौत हो गयी | घायल विमल और अज्ञात युवक को पुलिस ने आपातकालीन सेवा से अस्पताल पहुंचाया |लालतप्पड चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने बताया कि पूनम के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है| घायल विमल 39 वर्ष और अज्ञात युवक की हालत नाजुक बनी हुयी है | अज्ञात बस की पहचान के प्रयास किये जा रहे है | तहरीर मिलने पर मामले मे आगे की कार्यवाही की जायेगी |
एक टिप्पणी भेजें