Halloween party ideas 2015

 हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी0जी0) मेडिकल कॉलेज एव चिकित्सालय, डोईवाला, देहरादून में वार्षिक खेल महोत्सव 2023 का आयोजन।



हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी0जी0) मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विगत 22 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक वार्षिक खेल महोत्सव-2023 का  आयोजन किया गया। दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को वार्षिक खेल महोत्सव के अंतिम दिवस पर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री बृजभूषण गैराला जी, माननीय विधायक डोईवाला विधानसभा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

शनिवार को समापन दिवस पर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया, इसके अतिरिक्त खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंत, फुटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, रस्साकशी, गोलाफेंक, एथलेटिक्स और खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षुओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने खेल भावना से ओतप्रोत हो बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।

पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बी0ए0एम0एस0 बैच 2021 एवं 2022 के छात्रों की टीम ने स्टाफ की टीम  को 17 रन से हराकार विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। महिला क्रिकेट में नर्सिंग छात्राओं की टीम ने बी0ए0एम0एस0 बैच 2020 छात्राओं की टीम को 39 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में नर्सिंग छात्रो की टीम विजय रही, बैडमिंटन के फाइनल पुरूष सिंगल में बी0ए0एम0एम0 बैच 2020 के कार्तिकेय तथा महिला सिंगल में बी0ए0एम0एस0 बैच 2020 के खुशबू  विजय रहे । यूगल बैडमिंटन के फाइनल प्रतियोगिता के पुरूष श्रेणी में अमन और कार्तिकेय और महिला श्रेणी में खुशबू और सिमरन विजय रहे। कैरम के  फाइनल पुरूष सिंगल में डॉ0 एन0 के0 भट्ट एवं महिला सिंगल में बी0ए0एम0एस0 बैच 2023 आकृति विजय रहे। यूगल कैरम के फाइनल महिला श्रेणी में संस्कृति और कृतिका विजय रही। शतरंज में पुरूष श्रेणी में शुभम और महिला श्रेणी में कृतिका विजय रहे।  वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरूष श्रेणी में स्टाफ की टीम तथा महिला श्रेणी में नर्सिंग छात्राओं की टीम विजय रही। टेबल टेनिस कें फाइनल प्रतियोगिता में सिगंल पुरूष श्रेणी में यश और महिला श्रेणी में मन्सवी बिष्ट विजय रहे। रस्साकशी फाइनल प्रतियोगिता के पुरूष श्रेणी में बी0ए0एम0एस0 बैच 2021 और महिला श्रेणी में बी0ए0एम0एस0 बैच 2019 विजय रहे, खो-खो प्रतियोगिता में महिला स्टाफ टीम ने ट्रॉफी जीती,  गोला फेंक  प्रतियोगिता के पुरूष श्रेणी में अभी राणा विजय रहे। 

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर में उज्जवल और अंजली, 200 मीटर में आकाश और अंजली, 400 मीटर में आयुष नेगी और तमन्ना अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रिले दौड़ में डॉ0 पंकज बजवाल, डॉ0 पंकज रतुड़ी, राजेन्द्र सिंह एवं डॉ0 रंजना, डॉ0 पूजा एवं डॉ0 रूपाली अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान में रहे। 400 मीटर रिले दौड़ में अरूष, सौरभ, उजेर एवं करण एवं राशी, आयशा, काजोल, नेहा अपने श्रेणी में प्रथम रहे। 800 मीटर रिले दौड़ में मोहित रावत, मंतोष, विकास एवं तमन्ना, डॉ0 अदिति एवं अमिषा अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान में रहे। 

सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री बृजभूषण गैराला जी, माननीय विधायक डोईवाला विधानसभा ने ट्रॉफी, स्वर्ण पदक एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गयज्ञं

 कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ0 निष्ठा यादव नेगी, डॉ0 अपेक्षा पंवार और डॉ0 करिश्मा द्वारा किया गया जिसमें छात्र सार्थक एवं संस्कृति द्वारा सहायोग किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ0 प्रदीप कुमार भारद्वाज, कुलपति प्रो0 के0न0 जेना, कुलसचिव श्री अरविन्द अरोड़ा, आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य प्रो0 ए0के0 झा एवं मंडल अद्यक्ष भाजपा डोईवाला नरेंद्र नेगी उपस्थित रहे। वार्षिक खेल महोत्सव-2023 के सफल आयोजन में खेल समिति के समस्त सदस्यों डा0 नन्द किशोर भट्ट, डा0 पंकज रतूड़ी, डा0 सतेन्द्र पाल, डा0 पंकज बजवाल, डा0 निष्ठा यादव नेगी, डा0 रंजना बुटोला, डा0 रूपाली,  प्रताप सिंह नेगी,  हरिकृष्ण नवानी, करनैल सिंह, देवी प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.