आज नेक्स्ट इवोल्यूशन ऑफ़ वर्ल्ड (न्यू) संस्था के द्वारा देहरादून में दून हॉस्पिटल के पास परमवीर चक्र सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद का नया साइन पट्टा लगाया गया .
दरअसल वर्ष 2006 में तहसील चौक का नाम बदलकर वीर अब्दुल हमीद चौक रखा गया था .
समय के साथ-साथ सरकार बदली एवं स्मार्ट सिटी के नाम पूरे शहर का सौंदर्यकरण किया गया परंतु किसी भी विभाग या कर्मचारी की निगाह धूमिल व क्षतिग्रस्त हुए वीर अब्दुल हमीद के साइन बोर्ड पर नहीं पड़ी ,जिसके चलते आज नेक्स्ट इवोल्यूशन ऑफ़ वर्ल्ड संस्था द्वारा नया नाम पट्टा लगाने के उपरांत मुख्यमंत्री एवं महामाहिम राज्यपाल को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया
ज्ञापन में मांग की गई है कि देहरादून जनपद के अंतर्गत तमाम ऐसे भी शहीदों-योद्धाओं की जिन-जिन स्थानों पर भी बोर्ड व प्रतिमाएं हैं.
उन सभी का शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर पूर्ण रूप से रखरखाव मेंटेनेंस किया जाए इस दौरान संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह रेस्टी, राहुल सिंह, लक्षिता बहुगुणा, विशाल सिंह, पिंकी चौहान, काजल आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें