ऋषिकेश :
उत्तम सिंहछिदरवाला मैन चौक मे कल देर शाम एक बडा हादसा होने से टल गया | जहा देहरादून आ रही स्कार्पियो गाडी के आगे अचनाक वैगनार कार आ गयी ।
जिसमे स्कार्पियो चालक की सूझबझू से एक बडा हादसा टल होने से टल गया | जहा छिदरवाला के चारो ग्रामसभा को हाईवे से जोडने वाला मैन चौक जहा पर स्थानीय लोगो का प्रतिदिन आवागन होता रहता है |
जहा ट्रैफिक लाईट शुरू ना होने के कारण आये दिन इस चौक पर दुर्घटना होती रहती है | एक साल पूर्व ग्रामीणों ने मैन चौक छिदरवाला मे ट्रैफिक लाईट को लगाने की मांग को लेकर हाईवे को जाम कर दिया था | इस दौरान हाईवे प्रशासन ने ग्रामीणो को आश्वसान दिया था कि जल्द ट्रैफिक लाईट लगायी जायेगी |
लेकिन एक साल भी बीत गया | जहां एक माह पूर्व ट्रैफिक लाईट लगी लेकिन शुरू नहीं हो पायी | ग्रामीणो कहना है कि ट्रैफिक लाईट को माननीय के उद्घाटन का इतजार है |
जहा स्थानीय ग्रामीणो मे उद्घाटन प्रक्रिया पर आक्रोश पनप रहा है | वही समाजसेवी एवं पूर्व क्षेत्र पचायत सदस्य गोकुल रमोला ने हाईवे प्रशासन को चेतावनी देते हुआ कहा कि एक सप्ताह के अन्दर ट्रैफिक लाईट को शुरू नही किया गया तो क्षेत्र की जनता हाईवे पर आकर प्रदर्शन करेगी |
एक टिप्पणी भेजें