हरिद्वार के मंगलोर क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर में ईंट के भट्टे में मजदूरों के बने से मृत्यु हो गई है इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच निकाले जा चुके है,जबकि 3 की हालत गंभीर बताईं गई है।
लाहबोली गांव के मजदूर आज सुबह जब चिमनी में कच्ची ईंट भर रहे थे तभी यह हादसा पेश आया। भट्टे की दीवार अचानक उनके ऊपर आ गिरी।
जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। लगभग आधा दर्जन मजदूर इसकी चपेट में आये। मजदूर मुजफ्फरनगर, लाहबोली एवम स्थानीय गांवों के है। घटनास्थल पर पुलिस एवम प्रशासन तैनात है।
एक टिप्पणी भेजें