Halloween party ideas 2015


डोईवाला :




आज  श्री उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा श्री अखिलेश खण्डूड़ी अवर अभियन्ता के साथ नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो मे, पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदारों को कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा जनसुविधा को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया, तथा कार्य एवं गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने के सम्बन्ध मे भी निर्देशित किया गया। 


निरीक्षण किये गये कार्यो का विवरण निम्नवत है:-


1-वार्ड सं0-12 मे मुख्य मार्ग से खेड़ा मंदिर की ओर इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।

2-वार्ड सं0-10 मे भूषण लाल शाह के घर से मदन लाल शाह के घर से आगे तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।

3-वार्ड सं0-17 मे बड़वाल कालोनी मे श्री मंजीत सिंह के घर से पंकज रावत के घर तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।

4-वार्ड सं0-07 मे संजय चमोली वाली गली मे सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य। 

5-वार्ड सं0-08 मे एन0एस0 चौहान के घर से रामनिवास के घर तक सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य। 

6-वार्ड सं0-04 अजीत विहार मे सोहन सिंह बिष्ट के घर से जबर सिंह रमोला के घर तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।



आज भी निराश्रित गौ/गौ वंश को पकड़कर आश्रम भेजने का अभियान नगरपालिका डोईवाला द्वारा  जारी रहा। कल  भी 16 गो वंश को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत टैगिंग करवा कर नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा हरिहर आश्रम विकासनगर देहरादून भेज गया था। आज 09 गौ/गौवंश  को भिजवाया गया l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.