शिवपुरी :
कार्यक्रम की शुरुआत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। तद्उपरान्त जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने रीथ चढ़ा कर शहीदों को श्रध्दान्जली दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने 1965 और 1971 के युद्ध में अपनी वीरता का परचम लहराने वाले कैप्टन चंद किशोर चतुर्वेदी, नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ बट, नायक रघुवीर सिंह सोलंकी, हवलदार कैलाश सिंह जादौन को साँल उड़ा कर, माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा
"भरा नहीं जो भावों से,
बहती जिसमें रसधार नहीं ।
हृदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
" वंश ए सोल्जर ऑलवेज सोल्जर" यह बात 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके , जिन्होंने अपना लोहा मनवाया कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी ने इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी द्वारा आयोजित विजय दिवस के अवसर पर बोलते हुए कही। नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ बट ने कहा मात्र 13 दिनों में पाकिस्तान को हरा दिया। पूर्वी पाकिस्तान को बंगला देश बना दिया।। 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने समर्पण किया जो एक विश्व रिकार्ड है।
इस अवसर पर भिलोड़ी के सरपंच हवलदार केशव सिंह यादव ने कहा कि संघे शक्ति कलयुगे , कलयुग में संगठन में शक्ति होती है अतः सभी लोग संगठन में मिलकर काम करें एक दूसरे के विषय में जाने एक दूसरे की मदद करें सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहे।
इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ने कहा कि महिला शक्ति को बढ़ाने के लिए सभी पूर्व सैनिकों की महिलाएं संगठन में सम्मिलित हो। और महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद करें । शिक्षा कभी पूर्ण नहीं होती है , एक दूसरे से सीखें समाज में आगे बढ़े , परिवार के प्रति अपने दायित्व को पूरा करें , और वीर नारियों , पूर्व सैनिकों के परिवारों की मिलकर मदद करें । संकट की घड़ी में सभी एक हो जाए । आज के युग में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है, सभी लोग मिलकर आगे बढ़े। इस अवसर पर कुलदीप मिश्रा , मानसिंह फौजी, पुष्पेंद्र जोशी , द्वारका प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव , उपाध्यक्ष गीता पवार, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर विशाल जोशी , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा , उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव , त्रिलोकी नाथ बट, कैलाश सिंह जादौन , रघुवीर सिंह सोलंकी , भानु कुशवाहा , मनोज कुमार शर्मा, श्रीमती अशोक शर्मा , ,धर्मेंद्र सिंह राजावत खोखर , महासचिव सोनू गुप्ता , एस आई सुरेश कुमार शर्मा , केशव सिंह यादव , मानसिंह फौजी , मनोज कुमार दीक्षित , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, रामदास आर्य, अजय कुमार तिवारी, केदार सिंह परमार , सुनील कुमार सिंह , रामरेश सेंगर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने किया और आभार व्यक्त कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर ने किया।
एक टिप्पणी भेजें