उत्तरकाशी :
आज बड़े हर्ष का दिन है जिला उत्तरकाशी के विकास खण्ड नौगांव के न्याय पंचायत गढ़ खाटल के सभी क्षेत्र वासियों के लिए बहुत खुश की बात है की लंबे समय से कर रहे प्रयास वह सफ़ल हुआ आज गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग का समस्त क्षेत्र की जनता की ओर से उद्घाटन किया गया.
मायावती सरकार में लीक मार्ग बना था, आज मोटर मार्ग मे तब्दील हो गया है .
समाज सेवक सोवत राणा इसके लिए 2017 से व्यक्तिगत रूप से प्रयास करप्रयास कर रहे थे जो आज सभी क्षेत्र वासियों के आशीर्वाद से पूरा हुआ .
उनका कहना है कि हम सभी जनमानस माननीय विधायक श्री दुर्गेश लाल का तह दिल से आभार व्यक्त करते हैं आपके सहयोग से य़ह कार्य पूरा हुआ ,समस्त क्षेत्रवासी आपके आजीवन भर आभारी रहेगें
इस अवसर पर विजय पाल सिंह रावत,दिनेश डोभाल , अमित रावत और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही.
एक टिप्पणी भेजें