Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


गन्ना किसानों  का कहना है कि  न ही गन्ने का समर्थन मूल्य राज्य सरकार ने घोषित किया गया है न ही पन्द्रह दिन बीत जाने पर भी अभी तक डोईवाला शुगर मिल द्वारा कोई भी भुगतान किसानो को नहीं किया गया है। साथ ही छोटे किसानों को पर्ची दो तीन पखवाड़े में पर्ची देने की बात कही गई थी ,वह भी अभी तक नहीं हो पाई है।

sugar mill doiwala


 गन्ना तौल पर अधिक गन्ना तोलने पर तुरंत टोकन काट दिया जा रहा है, जिससे किसानों को समय से पर्ची नहीं मिल पा रही है.

 इससे किसानों को समय पर गन्ना न जाने से किसान समय पर गेहूं की बुवाई भी नहीं कर पायेंगे। उमेद बोहरा का कहना है कि  डोईवाला समिति को गन्ना इंडेन शुगर मिल द्वारा  कम दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डोईवाला शुगर मिल निदेशक से वार्ता हेतु संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य एवं किसान सभा के डोईवाला अध्यक्ष बलवीर सिंह व उमेद बोरा कृषक फेडरेशन अध्यक्ष शुगर मिल में पहुंचे ,लेकिन शुगर मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक मौके पर नहीं मिल पाये। 

उन्होंने शुगर मिल गणना प्रबंधक दीक्षित  से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही तथा  शुगर मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक तक बात  पहुंचाने के साथ जल्द निस्तारण करने को कहा गया.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.