।
अभी-अभी उत्तरकाशी के प्रख्यात व्यक्तित्व व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान गांधी विचारक आदरणीय श्री चिन्द्रिया लाल जी (१०७ वर्ष) के निधन का दुःखद समाचार मिला जो अत्यंत दुःखद है।
पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने जतायी संवेदना :
जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत विकासखंड डुंडा के ग्राम जुणगा के निवासी थे।वयोवृद्ध स्वतंत्रता सैनानी के जाने से समूचे उत्तरकाशी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस दुःखद क्षण में मेरी संवेदनाये उनके परिवार के साथ है, उनके पारिवारिक सदस्यों व कुटुम्बीजनों को में अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूँ।
एक टिप्पणी भेजें