उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ‘‘ईगास पर्व‘‘ दिनांक 23 नवम्बर, 2023 को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जायेगा
टिहरी:
देवभूमि उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक एवं पारम्परिक मेले, उत्सवों एवं पर्वाें को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने का प्रचलन रहा है और राज्य सरकार इन्हें संजोये रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। जनपद में ‘‘ईगास पर्व‘‘ को धूमधाम एवं वृहद् स्तर पर मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर समिति गठित कर विभिन्न संगठनों एवं कार्यक्रम से आम जनमानस को जोड़ने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद टिहरी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का शुभारम्भ 30 नवम्बर, 2023 से किया जायेगा। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्यन हेतु हेतु कार्यक्रम को गंभीरता से लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
सीडीओ मनीष कुमार ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई.ई.सी. वैन हेतु रूट चार्ट के अनुसार नोडल/सब नोडल अधिकारी नामित करना सुनिश्चित करें। साथ ही मोबाईल द्वारा अभियान से संबंधित सूचनाओं/फोटो/वीडियो को आई.टी. पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान तथा नगर निकाय एवं स्थानीय निकाय स्तर पर मेयर एवं अध्यक्ष द्वारा अभियान का नेतृत्व किया जाना है, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कर लें। इसके साथ ही अभियान का वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, विभागीय स्तर से बैठके आयोजित करने, ऑन स्पॉट क्विज, जन भागीदारी स्वच्छता अभियान, मेरी कहानी मेरी जुबानी, लाभार्थी कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। सभी योजनाओं के तहत लक्ष्यों से अधिक की प्राप्ति करने के प्रयास करने को कहा गया। वैन के वहां पहुंचाने से एक घण्टा पहले नामित कार्मिक वहां पर पहुंचकर अपनी पूर्व तैयारियां कर लें।
जागरूकता हेतु शहरी योजनाओं में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया स्टैंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमंेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इण्डिया आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को बेस लाइन की सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। वहीं ग्रामीण योजनाओं में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे एनआरएलएम, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर योजना शामिल है।
भारत सरकार की प्रमुख जन लाभार्थी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने एवं जनजागरूकता हेतु ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के रूप में दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक राष्ट्रव्यापी अभियान आयोजित किया जा रहा है। जनपद टिहरी में यह अभियान 30 नवम्बर, 2023 से आरम्भ होगा।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, एलडीएम मनीष मिश्रा, डीएचओ आर.एस. वर्मा, डीपीओ शौहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजन के सफल संचालन को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे द्वारा मंगलवार को कोटी कॉलोनी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने अवगत कराया कि एक्रो फैस्टिवल हेतु टैक ऑफ और लेडिंग प्वाइंट को तैयार कर लिया गया। इसके साथ ही फेस्टिवल में अतिथियों के सुविधा हेतु उच्च कोटी मोबाईल टॉयलेट स्थापित करने से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई। इसके साथ ही दोनों प्वाइंट्स पर इमरजेंसी हेतु चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही झील में मेडिकल बोट व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था भी कर ली गई है। बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं एसडीएम टिहरी संदीप कुमार द्वारा भी लगातार आयोजन को लेकर निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है।
बैठक में जनसम्पर्क अधिकारी दिल्ली के.के. जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी मुख्यालय ब्रिजेन्द्र पाण्डेय, डीटीडीओ चमोली सोबत सिहं राणा, वरिष्ठ सहासिक खेल अधिकारी लता बिष्ट, नोडल अधिकारी मनोज जोशी, सहासिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी, मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी के तानाजी ताकवे, बलवन्त सिंह कपकोटी, क्षेत्रीय प्रबन्धक ग.म.वि.नि. वीरेन्द्र सिंह गुंसाई, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्जुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे
एक टिप्पणी भेजें