Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2023


पंच पूजाओं के तीसरे दिन श्री बदरीनाथ मंदिर में नहीं गूंजेगी वेद ऋचाएं।

third day of panch pooja Badrinath

 श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शायंकाल  शीतकाल हेतु बंद हो रहे है।इसी क्रम में मंगलवार से पंच पूजायें शुरू हो गयी 14 नवंबर को पहले दिन श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद शाम को कपाट बंद हो गये बुधवार को आदि केदारेश्वर जी तथा शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए तीसरे दिन 16 नवंबर को खडग पुस्तक पूजा शुरू हुई तथा आज शाम से वेद पुस्तकों तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया। 

आज प्रात: रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी तथा धर्माधिकारी राधाकृष्ण उनियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने खडग पुस्तक पूजा की।

वेद पोथियों की पूजा के बाद उन्हें बंद कर दिया गया।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़,  केदारसिंह रावत, संजय थपलियाल, राजेंद्र पुरोहित, कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी सतीश मैखुरी आदि मौजूद रहे।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़  ने बताया पंचपूजाओं के चौथे दिन शुक्रवार   17 नवंबर को महालक्ष्मी जी की पूजा- अर्चना होगी।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.