Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2023


पंच पूजाओं के दूसरे दिन श्री आदि केदारेश्वर मंदिर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए।

shri aadikedarewar temple uttarakhand



श्री बदरीनाथ धाम:15 नवंबर। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शायंकाल  शीतकाल हेतु बंद हो रहे है।इसी क्रम में मंगलवार से पंच पूजायें शुरू हो गयी हैं पहले दिन श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद शाम को गणेश जी के कपाट बंद हुए।

आज बुद्ववार ् अपराह्न दो बजे आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हो गये साथ ही आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी शीतकाल हेतु बंद हो गये।

आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने से पहले मंदिर की साफ सफाई की गयी उसके पश्चात बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर स्यंभू शिवलिंग को पके चावलों से ढ्ककर समाधि पूजा का समापन किया धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने समाधि पूजा में सहयोग किया।

उसके पश्चात आदिकेदारेश्वर शिवलिंग को समाधि रूप देकर भस्म एवं फूलों से ढ़का गया तथा पुजारी सोनू भट्ट तथा विशेश्वर प्रसाद डंगवाल ने कपाट बंद किये इसी तरह  आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर में आदिगुरू शंकराचार्य जी की मूर्ति को निर्वाण रूप में पूजा अर्चना की गयी उसके  पश्चात अपराह्न दो बजे कपाट बंद किये गये।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,  नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, मीडिया प्रभारी हरीश गौड़, पीआरडी प्लाटून कंमांडर बलवंत राणा   विकास सनवाल दर्शन कोटवाल, राजश नंबूदरी,बाबा श्याम, बाबा पदमनाभ आदि मौजूद रहे।

बृहस्पतिवार को खड्ग पुस्तक पूजा के बाद वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जायेगा जबकि शुक्रवार  17 नवंबर को महालक्ष्मी जी की पूजा होगी।


श्री केदारनाथ धाम पश्चात बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा एवं परिजन



श्री बदरीनाथ धाम: 15 नवंबर। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम मे शामिल होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी एवं पूर्वोत्तर भारत की  मीडिया दिग्गज एवं प्रसिद्ध व्यवसायी  रिनिकी भुयान शर्मा आज बुद्धवार पूर्वाह्न  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची।




हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर म दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष‌ अजेंद्र अजय ने अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।

 अतिथियों ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन की प्रशंसा की।कहा कि सौभाग्य है कि उन्हें श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मलित होने तथा भगवान बदरीविशाल तथा केदारनाथ दर्शन का पुण्य प्राप्त हुआ है। श्री बदरीनाथ दर्शन के पश्चात अतिथिगण हैलीकाप्टर से वापस रवाना हुए।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.