डोईवाला:
देहरादून की एकमात्र शुगर मिल डोईवाला का पेराई सत्र -(2023-24) का शुभारंभ 22/11/2023 को होगा।
अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कल प्रातः 10 बजे डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र के उद्धघाटन समारोह मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा , विशिष्ट अतिथि सांसद पूर्व शिक्षा मंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ, श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' , कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल एवम विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में होगा ।
इस अवसर् पर सचिव गन्ना विकास एवम चीनी उद्योग श्री विजय कुमार यादव, प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल संघ लि0 देहरादून श्री मेहरबान बिष्ट एवम आयुक्त गाना विकास एवम चीनी उद्योग उत्तराखण्ड श्री हंस दत्त पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
Post a Comment