श्री बदरीनाथ धाम: 3 नवंबर
देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्म के प्रस्तावित श्री बदरीनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने आज अधिकारियो की टीम के साथ श्री बदरीनाथ धाम का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने श्री बदरीनाथ बस टर्मिनल, हैलीपेड, साकेत चौराहा, माणा मार्ग, मंदिर मार्ग, श्री बदरीनाथ मंदिर, मंदिर कार्यालय,वेटिंग रूम, दर्शन पंक्ति, तप्त कुंड परिस मंदिर परिसर, सिंह द्वार परिसर का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं यथा मंदिर दर्शन, वेटिंग रूम, परिसर मे साफ सफाई, कानून व्यवस्था आदि संबंधित आवश्यक निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ एवं बीकेटीसी उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर में महामहिम राष्ट्रपति दर्शन कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, तहसीलदार रवि शाह प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment