Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:



 दिनांक-22.11.2023 को डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला का पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ,  मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास एवं श्री बृजभूषण गैरोला ,  विधायक, डोईवाला विधान सभा की अध्यक्षता में श्री विजय यादव, आई०ए०एस०, सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड शासन की गरिमामयी उपस्थिति विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।


 इस शुभ अवसर पर उन्होंने समस्त कृषकगणों, व्यापारीगणों, क्षेत्रीय जनता एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं अपने सम्बोधन से पूर्व श्री विश्वकर्मा भगवान जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। 





इस अवसर पर  अतिथिगणों को शॉल एवं मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

मिल में मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा कार्य सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् मिल में प्रथम ट्रैक्टर - बुग्गी लाने वाले कृषक श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री करतार सिंह, निवासी- चाँदमारी तथा प्रथम गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली, लाने वाले कृषक श्री अरूण कुमार पुत्र श्री रणजीत सिंह, निवासी-जौलीग्रान्ट को मा० अतिथिगणों द्वारा सम्मान स्वरूप पारितोषिक एवं कम्बल भेंट किया गया ।

मा0 मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी एवं मा० विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी ने कहा कि डोईवाला शुगर कम्पनी इस क्षेत्र की जनता की आर्थिकी का मुख्य साधन है जिस कारण इस मिल की उन्नति में ही कर्मचारियों, कृषकगणों एवं व्यापारियों का हित निहित है। उन्होंने अपने सम्बोधन में मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा विगत पेराई सत्र के दौरान मिल में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह मिल क्षेत्रीय जनता की रीढ़ है जिसकी उन्नति के लिए कर्मचारियों, कृषकगणों एवं व्यापारियों को मिल जुलकर मिल हित में कार्य करना चाहिए । पेराई सत्र के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी, मा0 मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, उत्तराखण्ड सरकार तथा श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक, डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला ने कार्यक्रम में शामिल सभी जन प्रतिनिधियों, काश्तकारों एवं चीनी मिल के अधिकारियों / कर्मचारियों, पत्रकारगणों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी तथा पेराई सत्र 2023-24 हेतु सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम के दौरान मा० अतिथिगणों को शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । मा0 मंत्री जी द्वारा गन्ने की उन्नतशील एवं अधिकतम चीनी परता वाली प्रजाति को उगाने के लिए चीनी मिल एवं गन्ना समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी कृषकों से साफ सुथरा, जड़-पत्ती रहित ताजे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील करते हुए कहा कि इससे चीनी परता में अधिकतम बढ़ोत्तरी संभव हो सकेगी तथा कृषकों का हित भी सुरक्षित रह सकेगा ।

मिल के अधिशासी निदेशक श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र हेतु चीनी मिल की पेराई क्षमता 2500 टी०सी०डी० के अनुरुप लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ने की आवश्यकता होगी। वर्तमान पेराई सत्र हेतु चीनी मिल के समस्त सुरक्षित क्षेत्र से लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ना उपलब्ध होने का अनुमान है। चीनी मिल का सम्पूर्ण सुरक्षित क्षेत्र में शीघ्र प्रजाति का गन्ना क्षेत्रफल विगत तीन वर्षों में लगभग 93 प्रतिशत से अधिक हो गया है जिसके अन्तर्गत शीघ्र पकने वाली उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे- को0 0238, को0 0239, को०पन्त 12221, को0 0118, कोण 5011. को०जा० 85, को.एल.के. 14201, को0 15023, को0शा0 13235, को0शा0 15027, को0शा0 8272, को० 98014 तथा सामान्य प्रजातियों को पन्त 5224, को.एच. 0167, को. जा. 88, कोοपन्त 12226, को पन्त 13224 की बुवाई को अधिक से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है। चीनी मिल क्षेत्र में बीज बदलाव कार्यक्रम के अन्तर्गत शीघ्र पकने वाली प्रजातियों का गन्ना क्षेत्रफल जो विगत वर्ष देहरादून जनपद में काफी कम था इस वर्ष 2023-24 में 98.31 प्रतिशत हो गया है। प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से कृषकों को खेतों की गहरी जुताई हेतु एम०वी०प्लाऊ एवं ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई

(2)

हेतु ट्रेंच ओपनर निःशुल्क कराये जा रहे हैं। गन्ने में लगने वाले कीटों की रोक-थाम हेतु कीटनाशकों का स्प्रे कराये जाने के लिए दो पावर स्प्रेयर निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। चीनी मिल में मृदा परीक्षण लैब स्थापित की गयी है जिसमें गन्ना बीज की उन्नतशील प्रजातियों के लिए मुख्य पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की मृदा में उपलब्धता की जानकारी कृषकों को विभागीय प्रारुप पर दी जाती है। संतुलित उर्वरक प्रयोग करने से गन्ने में चीनी की प्रतिशत की मात्रा को बढ़ाया जाता है।

डोईवाला चीनी मिल को डोईवाला गन्ना समिति के 05 क्रय केन्द्र, देहरादून गन्ना समिति के 20, रुड़की गन्ना समिति के 20, ज्वालापुर गन्ना समिति के 06 क्रय केन्द्र, लक्सर गन्ना समिति का 01 क्रय केन्द्र तथा पांवटा के 02 क्रय केन्द्र एवं गेट एरिया से मांग अनुसार गन्ना प्राप्त होगा । वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ना प्राप्त कर 10.50 प्रतिशत चीनी परता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती अल्का सिंह, सर्वश्री करण बोहरा, रविन्द्र राणा, मनोज नौटियाल, भगवान सिंह पोखरियाल जी, ताहिर अली, सुरेन्द्र राणा, ताजेन्द्र सिंह, सन्तोष चौहान, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश काम्बोज, ईश्वर चन्द अग्रवाल, विक्रम नेगी, मोहित उनियाल, राम मूर्ति ताई, नागिन रानी, उषा कोठारी, सागर मनवाल, मनमोहन नौटियाल, संदीप नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल,सुषमा शर्मा, दलजीत सिंह, हरेंद्र कुमार, दरपान बोरा, विजय पाण्डेय, महाप्रबन्धक, राजीव लोचन शर्मा टी०एन० सिंह, मुख्य अभियन्ता, आशीष गुप्ता, मुख्य रसायनज्ञ, राजवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, आशुतोष अग्निहोत्री, अरविन्द शर्मा, अनुज पाल, अजीत, कृषकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.