Halloween party ideas 2015

   

हर साल कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नंवबर दोपहर 02.36 बजे से शुरू हो जाएगी और इसका समापन 15 नंवबर को दोपहर 01.47 बजे होगा. उदिया तिथि के चलते भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा


 भाई दूज का त्योहार आज देश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. उसका स्वागत सत्कार करती हैं इस दिन यम और उसकी बहन यमुना की पूजा का भी विधान हैं
बहन भाई के प्रेम के अटूट बंधन को दर्शाता  एक और त्यौहार पूरे भारत में हर्ष से मनाया जा रहा है.

इस दिन बहन भाई को तिलक करती है और कलावा बांधती है साथ ही यम  से भाई की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती है

इस के विषय में एक कथा प्रचलित है कि  जब यमुना पृथ्वी  लोक में आकर रहने लगी तब  एक दिन यम अपनी बहन से मिलने पृथ्वी लोक पंहुचा।  अपनी बहन के स्नानं ध्यान  क्र बहन से तिलक करवाने के पश्चात उसके घर भोजन ग्रहण किया. साथ ही अपनी बहिन को उपहार भी दिए. यमुना ने भी अपने भाई की लम्बी  उम्र ी कामना कि और  वरदान माँगा कि इस दिन जो भी अपनी बहन से  तिलक कराये , वह दीर्घायु हो.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.