धनौल्टी:
आज ग्राम पंचायत धनौल्टी में टिहरी जिलाधिकारी और डीएफओ मसूरी से स्थानीय प्रतिनिधि लोग मिले।
धनौल्टी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें डीएम और डीएफओ मसूरी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है.
कि समस्या का हल कर दिया जाएगा। जिसमें धनौल्टी प्रधान नीरज बेलवाल सोमवारी गॉड ईको समिति सचिव मनोज उनियाल कुलदीप नेगी देवेंद्र बेलवाल महिपाल कठैत धीरज उनियाल आदि लोग मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें