Halloween party ideas 2015


देहरादून:

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बालक,बालिकाओं के अंदर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने हेतु खेल महाकुंभ शुरू होने वाला है। 



यवा कल्याण विभाग देहरादून ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने बताया कि 

जनपद में खेल महाकुम्भ 2023 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आगामी 31 अक्टूबर से जनपद में  न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाओं को पंजीकरण फार्म उपलब्ध करा दिए गए है। इस हेतु पंचायत राज विभाग, खेल एवं शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

   जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिता में पहले से तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में नकद धनराशि,विजेता प्रमाण पत्र व मेडल दिए जाएंगे। न्याय पंचायत स्तर पर पहले से तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः तीन सौ, दो सौ व डेढ़ सौ रुपये व विजेता प्रमाण पत्र औऱ मेडल दिए जाएंगे। इसी तरह विकास खंड स्तर पर पांच सौ,चार सौ व तीन सौ रुपये एवं विजेता प्रमाण पत्र व मेडल दिए जाएंगे। तथा जनपद स्तर पर आठ सौ,छह सौ,चार सौ  रुपये एवं विजेता प्रमाण पत्र व मेडल दिए जाएंगे।

      जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष खेल महाकुम्भ 2023 के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं विकासखण्ड स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग के कबड्डी,खो-खो, वालीबाल एवं एथलेटिक्स आदि होगी। अण्डर 19 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं सीधी विकास खंड में आयोजित होगी।

     जनपद स्तर पर अण्डर 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं जिसमें विकास खण्ड स्तर पर विजेता/चयनित खिलाड़ियों द्वारा तथा फुटबाल,बैडमिंटन एकल,युगल एवं मिक्स युगल, विभिन्न भार वर्ग में जूडो,बाक्सिंग,टेबिल टेनिस एकल, युगल,मिक्स युगल,विभिन्न भार वर्ग में ताईक्वांडो एवं कराटे में बालक,बालिकाओं की प्रतियोगिताएं सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होगी।


Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.