धनौल्टी:
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी में स्वच्छ भारत अभियान प्रत्येक जनमानस में गली गली में अपना काम अपनी जिम्मेवारी का अहसास कराता हुआ बृहद आन्दोलन बन चुका है।
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के मुख्य जनसेवक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली बाल्मीकि बस्ती से स्वयं झाड़ू उठाकर इसकी शुरुआत की यह कार्यक्रम जो कि किसी दबाव में करना या फ़ोटो सेशन तक सीमित रहना ऐसा नहीं है।
वल्कि अपने देश व अपने गांव को साफ स्वच्छ बनाए रखना है। विशेषकर यह भी देखा गया है छोटे छोटे बच्चे भी बिना कहे उनको कहीं रैपर इत्यादि पड़े मिलते हैं वो उनको स्वयं से ही उठा देते हैं। आज़ इस राष्ट्रीय मुहिम में धनोल्टी व धनौल्टी के आसपास के गांव वालों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ईको पर्यटन विकास समिति धनोल्टी ग्राम पंचायत धनोल्टी व अन्य विभाग ग्रामीण बैंक धनौल्टी से बैंक मैनेजर श्रीमती इन्दू ,ऐलोपैथिक चिकित्सालय से डाक्टर कुमारी दिवेदिता वनविभाग से सुशील गौड़ श्री मनोज उनियाल सुरेश बेलवाल कुलदीप सिंह नेगी विजय सिंह राणा बीना कठैत सीमा चमोली जसपाल बेलवाल ग्राम प्रधान धनोल्टी श्री नीरज बेलवाल व अन्य विभागों से भारी संख्या में बिभिन टीमों द्वारा सफाई अभियान चलाकर दो अक्टूबर गांधी जयंती गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई व शपथ भी ली गई प्रत्येक जनमानस अपनी जिम्मेवारी समझकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी भूमिका निभायें
Post a Comment